• Durva tablets


*DURVA GHAN TABLET

दूर्वा आयुर्वेद की एक अत्यन्त महत्वपूर्ण औषधी है, जिस का उपयोग विशेष रूप से रक्तस्राव को रोकने के लिए किया जाता है। किन्तु इससे बनी कोई प्रॉडक्ट मार्किट में उपलब्ध न होने से आप अपने रोगियों को इस महान औषधी का पूरा-पूरा लाभ नहीं दे पाए रहे थे।

इस कमी को पूरा करने के लिए आज हम दूर्वा के घन (Extract) से बनी टैब्लॅट लाँच कर रहे हैं, जिसका नाम है - 


*DURVA Ghan Tablet*

*दूर्वा घन टैब्लॅट*

आशा है आज से आपको दूर्वा की कमी नहीं अखरेगी, व आप रक्तस्राव बन्द करने के लिए इसे आदर्श औषधी (Drug of choice) के रूप में उपयोग कर पायेंगे।

आपकी जानकारी के लिए, दूर्वा के कर्म व उपयोग नीचे दिये जा रहे हैं - 


*1. दूर्वा रक्तस्राव बन्द करती है (Stops Bleeding):*

दूर्वा रक्तस्राव अवधि (Bleeding time) व रक्त-स्कन्दन अवधि (Clotting time) कम करती है। इस आधार पर आप दूर्वा का सभी प्रकार के रक्तस्राव (Bleeding) व रक्तपित्त (Bleeding disorders) में उपयोग कर सकते हैं, जैसे -

• Bleeding piles (रक्तार्श);

• Bloody diarrhea (रक्तातिसार);

• Bleeding due to injury (आघात-जन्य रक्तस्राव);

• Epistaxis (नासागत रक्तस्राव);

• Menorrhagia / Metrorrhagia / DUB (रक्तप्रदर);

• Hematuria (रक्तमूत्रता);

• Hemoptysis (रक्त-ष्ठीवन);

• Bleeding disorders (रक्तपित्त);

• Thrombocytopenia (बिम्बाणु अल्पता); इत्यादि।  


*2. शोफ / क्लेद-संचय कम करती है (Useful in Edema / Ascites):*

अपनी मूत्रल क्रिया (Diuretic activity) द्वारा, दूर्वा शरीर में संचित क्लेद से उत्पन्न होने वाली शोफ (Edema) तथा जलोदर (Ascites) को कम करती है। इसी आधार पर इसे निम्न रोगों में प्रयोग करें -

• Renal edema / ascites (वृक्क-विकृति-जन्य शोफ);

• Liver edema / ascites (यकृत्-विकृति-जन्य शोफ);

• Cardiac edema / ascites (हृत्-विकृति-जन्य शोफ)।


*3. क्लैब्य में लाभ करती है (Useful in Erectile dysfunction):*

दूर्वा में वाजीकरण (Androgenic) क्रिया होने से आप इसका उपयोग निम्न रोगों में कर सकते हैं -

• Erectile dysfunction - ED (क्लैब्य);

• Male infertility (पुरुष वन्ध्यत्व);

• Low sperm count / Oligo-spermia (शुक्राणु अल्पता);

• Low sperm motility (शुक्राणु गति-अल्पता)।


*4. मूत्र-अश्मरी में लाभ देती है (Useful in Urinary calculi):*

दूर्वा तीन प्रकार से मूत्र-अश्मरीहर (Anti-urolithic) क्रिया करती है - 

• इसमें मूत्रल क्रिया (Diuretic activity) है;

• यह मूत्र-अश्मरी को तोड़ती / घोलती है (Breaks / Dissolves urinary stones); तथा

• यह मूत्र में क्षारीयता (Alkalinity) पैदा करती है।


उपरोक्त क्रियाओं के आधार पर आप दूर्वा का उपयोग मूत्र-अश्मरी (Urinary calculi) के उपचार में कर सकते हैं।


*5. यकृत् रोग दूर करती है (Useful in Liver disorders):*

दूर्वा में यकृत् की क्रिया को सुदृढ़ बनाने वाली (Liver protective) औषधी है, जिसके आधार पर आप इसका उपयोग कामला (Jaundice), यकृत् शोथ (Hepatitis), व नवीन यकत्-काठिन्य (Early cirrhosis of liver) कर सकते हैं। 


*6. कर्क रोग के उपचार में सहायता करती है (Useful in the management of Malignant disorders):*

दूर्वा में कर्क-रोगहर (Anti-proliferative / Anti-mutagenic) क्रिया पायी गई है, जिसके आधार पर आप इसका कर्क-रोग के उपचार में सहायक औषधी के रूप में उपयोग कर सकते हैं।


*7. शोथ-प्रधान रोगों में लाभकारी है (Useful in Inflammatory diseases):*

दूर्वा में तीन महत्वपूर्ण क्रियाएँ पायी जाती हैं -

• Anti-inflammatory (शोथहर);

• Analgesic (वेदनाहर); व

• Antipyretic (संतापहर)।

इन क्रियाओं के आधार पर आप इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के शोथ-प्रधान, वेदना-युक्त, व ज्वर-युक्त रोगों में कर सकते हैं - 

• Arthritis (सन्धिशोथ);

• Dermatitis (त्वक्-शोथ);

• Autoimmune disorders (आमविषजन्य रोग); इत्यादि।


*Availability (उपलब्धता):*

दूर्वा आपको आसानी से मिल सके, इसके लिए हमने बनायी है - 

*DURVA Ghan (Extract) Tablet*

*दूर्वा घन (इक्स्ट्रैक्ट) टैब्लॅट*

600 मि.ग्राम इक्स्ट्रैक्ट की यह टैब्लॅट,  3 ग्राम दूर्वा चूर्ण से बनती है। आप इस टैब्लॅट को, आवश्यकतानुसार, 1-2 टैब्लॅट्स, दिन में तीन से छः बार तक साधारण जल के साथ दे सकते हैं।

Presentation: 30 tablets 

For free consultation and opinions call Dr Sandeep Katoch @ 9418291589

Write a review

Please login or register to review

Durva tablets

  • Brand: Sandeepni
  • Product Code: Medi
  • Availability: In Stock
  • Rs220.00


Related Products

GYNORM Tablet

GYNORM Tablet

महावारी की समस्या, अधिक रक्त बहना, सफेद पानी चलना, महावारी बंद होने से उत्पन्न लक्षणों,बांझपन में ला..

Rs720.00

PITT SHAMAK capsules

PITT SHAMAK capsules

Pitt Shamak Capsules.  Each Capsule contains: Chander kala Ras 150 mgAmalaki Rasayan ..

Rs250.00

SANLIVE Capsules

SANLIVE Capsules

लिवर के रोगों के लिए अति उत्तम औषधि।पाण्डू,कामला,lft के बढ़ने ,भूख का कम होना, अधिक शराब पीने से ली..

Rs240.00

GANDHAK RASAYAN

GANDHAK RASAYAN

Classical ayurvedic medicine Ref: R.S.S.1Each 500 mg capsule containsSh. Gandhak  350 mgPr..

Rs240.00

PLATFILL SYRUP

PLATFILL SYRUP

Ayurvedic syrup for increasing platlets count. Natural immunity protection against dengue, chicken g..

Rs145.00

RAKTAPITTANTAK LOH

RAKTAPITTANTAK LOH

Classing ayurvedic medicine for bleeding due to increased pitta dosha .Ingredients:Amalaki powder 1 ..

Rs240.00

Tags: Durva tablets

Know Ayurvedic Remedy
Sandeepni on Facebook
Youtube channel
whatsapp
Payment gateway by paytm